सोमवार 8 सितंबर 2025 समय 7:00बजे रातू प्रखंड के झखराटांड़ में हुई गोलीबारी एवं हत्या के अपराधी को रांची पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा लिया है। बताते चले गोलीबारी की अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस व्यक्ति की मृत्यु हुआ टंडवा का रहने वाला बताया जा रहा था,और उसकी मां थाने में सफाई का काम करती थी। ग्रामीण एसएसपी स्वयं मामले की जांच में शामिल थे।