शहर में शनिवार को शाम को तेज चमक के साथ बिजली के साथ मूसलाधार बारिश से सड़कों नालों के हाल बेहाल दिखाई दिए नगर परिषद की कलई खुलती हुई नज़र आई येसा नज़ारा मल्हारगढ़ रोड गायत्री मंदिर के सामने देखने को मिला शहर की अधोसंरचना में बनाए गए नाले में सड़कों का पानी सड़कों पर ही देखने को मिला