जंगलदास कुट्टी और भकला घाट से जल भरकर बाबा विभूतिनाथ समेत बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र के जंगली नाथ बाबा जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा करते शिव भक्त निकले हैं, बताते चलें की कजरी तीज पर मंगलवार सुबह 4:00 बजे से जलाभिषेक शुरू होगा जो देर शाम तक चलता रहेगा, वहीं विभूतिनाथ मंदिर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।जबकि ड्रोन से भी निगरानी होगी।