मनेर के हाथी टोला गांव स्थित पुल निर्माण से चार दिन पहले चोरी हुए लोहे की पाइप को पुलिस ने एक घर से बरामद किया है। चोरी के पाइप को बरामद कर पुलिस अपने साथ थाने ले आई है और कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम 7:56 के करीब चोरी के समान को बरामद किया है। इस मामले में पुल निर्माण कंपनी के पर्यवेक्षक ने बिंदु राय और विकास कुमार को नामजद किया है।