थाना उत्तर क्षेत्र रानी नगर निवासी 28 वर्षीय नीरज पुत्र रघुवीर दिल्ली नौकरी करता था। उसकी ससुराल भी रानी नगर पास में ही है। बीती रात दिल्ली से लौटा था। गुरूवार सुबह छह बजे क़रीबन उसका शव ककरउ कोठी चौराहा रोड ओपी पब्लिक स्कूल के पास पेड से लटका मिला, घटना को लेकर मृतक के साले ने जानकारी दी बताया सुबह पता चला।