कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंदाटोली बाजार टांड़ मे युवा शक्ति संगगठन सालेगुटू पंचायत का गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से लोगों ने अध्यक्ष पद के लिये मिथुन ओहदार, उपाध्यक्ष अरविंद नाग,सचिव अभिषेक साहु,उपसचिव जतन साहु,कोषाध्यक्ष प्रदीप ओहदार, उपकोषाध्यक्ष मनोज चिक बड़ाईक को चुना।वहीं मीडिया प्रभारी अशोक ओहदार को बनाया गया।