रविवार को दोपहर करीब 2:00 बजे इटारसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वीडियो इटारसी के 12 बंगाल स्थित तीन पुलिया के पास बने रेलवे के बेस्ट वाटर प्लांट का बताया जा रहा है जहां बीते दिन एक बैल की पानी में डूबने से मौत हो गई जिसके चलते पानी में बैल की लाश तैरती हुई दिखाई दे रही है बाबजूद प्रबंधन ने बेल की लाश की पानी से नहीं निकाला।