राजेश और वीरपाल नामक दो युवक राया से कासगंज जिले के मारहरा की तरफ जा रहे थे। मंगलवार रात जब यह अगसोली के पास पहुंचे तो रोड पर आवारा गाय आ गई जिससे बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार करा कर युवकों के परिजनों को सूचना दी है।