एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग संथाल परगना भाग के देवघर आंचल मनीगड़ी एवं बलिडीह के आचार्य के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा सैकड़ो आचार्य एवं किसानों को फलदार पौधे का वितरण करते हुए पौधारोपण करने की अपील की और आवश्यक संदेश भी लोगों को दिया गया।