रविवार 2 बजे के लगभग नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मकोडिया आम नाके से लेकर खाक चौक तक संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लगभग 40 से अधिक ट्रस स्ट्रक्चर, गोडाउन, कार वाशिंग सेंटर, कार गैरेज को हटाने की कार्यवाही बड़े स्तर पर की गई उक्त अतिक्रमण सिंहस्थ भूमि पर निर्मित थे जिसे हटाए जाने की कार्यवाही की गई*