रतलाम शहर मे आगामी महत्वपुर्ण त्यौहारो के दृष्टिगत रखते हुये यातायात द्वारा शहर मे आने वाली भीड एवं आम जन को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं शहर मे यातायात सुगम बना रहे तथा किसी प्रकार के जाम एवं यातायात बाधित न हो, इसके लिये रविवार को 7:00 रतलाम पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को चार भागो मे बाटा गया है साथ ही मार्ग डायवर्जन प्लान किया गया है।