आदिवासी हॉस्टल सिमडेगा के प्रांगण में खेलकूद युवा कार्य मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से अखरा निर्माण का शिलान्यास किया गया। शनिवार को 3:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधायक एवं पद्मश्री शामिल हुए। जहां पर नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट का अनावरण करते हुए किया गया बताया गया कि इससे यहां के कलाकारों को एक मंच मिलेगी।