जालौर रविवार को सवेरे 5:00 के करीब जवाई बांध का पानी जालौर जिले की जवाई नदी में पहुंचा, आपको बता दिया कि शनिवार को जवाई बांध के गेट खोले गए थे, वही जवाई नदी का अनुपम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर वासी बिशनगढ़ रोड स्थित जवाई नदी पल पर पहुंच कर नदी देखने का लुफ्त उठाया, इसी तरह लेट रोड जवाई नदी में भी पानी तीव्र गति से चल रहा, जिला प्रशासन द्वारा जिले