मंगलवार को बेहट सपा विधायक उमर अली खान ने खुजनावर चाचाराव नदी मे हो रहे कटाव का सर्वें कराया है l मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियो को बुलाकर समाधान को कहा जिससे की फसलों व जमीनों मे होने वाले नुकसान को बचाया जा सके l कटाव रोकने के समाधन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं l