जानकारी के अनुसार, सैयापुरवा निवासी पप्पू अपने बहनोई कृष्णकुमार के घर मझिला आया था। दोपहर को रिश्तेदारी से घर लौटने की बात कहकर निकला और मझिला पुल पहुंचा। वहां उसने अपनी शर्ट उतारकर पुल की रेलिंग में बांधी और नहर में छलांग लगा दी। काफी देर तक बाहर न आने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसके मझिला गांव निवासी रिश्तेदारों को सूचना दी।