कैथल के गांव सिसमाेर में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई । उसकी पहचान 38 वर्षीय सोहनलाल के रूप में हुई है परिजनों ने बताया कि सोहनलाल मंगलवार देर साइन टेबल चलाने के लिए खेत में गया था लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा जो सुबह जाकर उसकी जांच की गई तो उसका सब खेत में बने कमरे में पड़ा था परिजनों ने बताया कि करंट लगने के कारण की सोहनलाल की मौत