शाहनगर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर पन्ना–कटनी रोड से जुड़ने वाला रामपुर खजुरी मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। सड़क पर जगह–जगह गड्ढे और कीचड़ भरे होने से आवागमन मुश्किल हो रहा है।किसानों ने आज गुरुवार शाम करीब 4 बजे मीडिया के समक्ष बताया है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सबसे बड़ी परेशानी यहां बने नाले पर पुलिया नहीं होने से है।