सदर अस्पताल के नवनिर्मित जी प्लस 9 भवन के शौचालय एवं वाश रुम के 132 नल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। ये सभी नल चोरों द्वारा कब चोरी चले गए इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने इस नवनिर्मित भवन का दस फरवरी 2025 को उदघाटन किया था। उदघाटन के बाद सिर्फ एक मंजिले पर ही स्वास्थ्य सेवा में टीकाकरण, दंत ओपीडी, आई ओपीडी,