इंदोरा क़ी महिला समाजसेवी सुमन कौशल ने शनिवार शाम. करीब 6 बजे वीडियो व्यान जारी के समाजसेवी संस्थाओ से अपील क़ी है कि वह बाढ़ प्रभाबितो के लिए राशन नहीं बल्कि उनके पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाने में सहायता करें. उन्होने कहा राशन प्रभाबित क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है जबकि खेतोँ में बाढ़ का पानी आने कारण चारे क़ी समस्या बन आई है..