सोमवार को भारी बारिश के कारण नियांगल पंचायत में घरों में पानी घुस गया। उपप्रधान ने बताया कि कल से लगातार हो रही बारिश के कारण ने नियांगल पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सारी जमीन लोगों की धंस गई है। उन्होंने बताया कि साथ लगते हुए घरों में भी बारिश के कारण खतरा बना हुआ है। उप प्रधान ने प्रशासन से गुहार लगाई की यहां पर एक प्रोटेक्शन वॉल लगा दी जाए।