बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम धमी पट्टी नगरिया खन्नू गांव में बर्थडे पार्टी में खाना खाने से मना किया। तो चार लोगों ने 50 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र ननकू के लाठी डंडा मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल मुन्नालाल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।