जानकारी के अनुसार 27 अगस्त सुबह करीब 10 बजे हसन अब्बास निवासी सरैया महमूदपुर थाना पिहानी ने पिहानी थाने पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त सैय्यद शाहिद अब्बास निवासी सरैया महमूदपुर थाना पिहानी ने उनके आधार कार्ड संख्या का दुरुपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधडी की गयी। इस संबंध में थाना पिहानी पर नामजद केस पंजीकृत किया गया।