राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कारवाड का भवन जर्जर हालत में है। आए दिन विद्यालय में हो रहे हादसों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पडा।बुधवार दोपहर 12:00 बजे गांव कारवाड़ मीणा के ग्रामीण ने पंचायत सरपंच केशर देवी मीणा के नेतृत्व में विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया।स्कूल की हालत को देखते हुए सरपंच केसर देवी मीना ने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग पूरी जर्जर है।