पौड़ी जनपद के रहने वाले पंकज सुन्दरियाल अपनी अद्भुत और अनूठी कलाकारी के लिए चर्चित हो रहे हैं। माचिस की तीलियों से मंदिरों और अन्य कलाकृतियों का निर्माण कर वे कला जगत में अलग पहचान बना रहे हैं। पंकज शिक्षा विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपनी कलाकृतियाँ दिखाई और अपने हुनर के बारे में जानकारी दी।