रेवाड़ी पुलिस लाइन में रहने वाली तथा नांगल चौधरी के गांव मेघोता हाला निवासी हैड कॉन्स्टेबल कविता अपने पति अनिल कुमार वे दो बेटियों के साथ कार में सवार होकर नारनौल से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। परिवार गोगामेडी मेले से वापस पुलिस लाइन रेवाड़ी जा रहा था। सुबह नेशनल हाईवे पर एक डंपर चालक अपने डंपर को रोड पर ही छोड़कर कहीं चला गया था।