10 सितम्बर 2025, रात करीब 10 बजे।सारनी-बैतूल स्टेट हाईवे पर बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में घोड़ाडोंगरी निवासी नवयुवक राहुल चंदेलकर (पुत्र रमेश) की मौत हो गई। घटना चोरपंडरा पेट्रोल पंप के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमेंट कैप्सूल डंपर की वायरिंग जल जाने से अचानक ब्रेक लग गया। इसके पीछे आ रहा दूसरा डंपर उसमें जा टकराया, जिससे कैप्सूल चालक