बुधवार 27 अगस्त 2025 सुबह 10:00 बजे सड़क दुर्घटना मे बुढ़मू रांजी टोला निवासी ललन यादव (22वर्ष ) की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुढ़मू राँजीटोला निवासी ललन यादव पिता धनेश्वर यादव सुबह मांडर की ओर मोटरसाइकिल से जाने के क्रम मे हातमा के पास रोड मे खड़ी गिट्टी लदा ट्रैक्टर मे टकराने से गंभीर रूप से चोट लगी और वही मौक़े पर ही मौत हो गयी।