आज रविवार दोपहर 12 बजे त्रियुगीनाराण वार्ड पर भारी बहुमत से विजय होने के बाद जि पं स अमित मेंखंडी ने त्रियुगीनाराण वार्ड की हर एक छोटी बडी समस्याओ का निराकरण करने का मन बना लिया है। जिसके लिए उन्होंने त्रियुगीनारायण वार्ड के खण्डिया, त्रियुगीनारायण, नारायणकोटी, बडासु, खुमेरा, खाट गावों में भ्रमण कर हर एक आम जनमानस की समस्या को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं।