गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण आगामी 12 सितम्बर से गांधीसागर बांध के मनमोहक बैकवॉटर क्षेत्र में प्रारंभ होने जा रहा है,शुभारंभ CM डॉ.मोहन यादव द्वारा किया जाएगा,कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी जिला पंचायत सभागृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई,DM अदिती गर्ग एवं आयोजन सहयोगी संस्था लल्लूजी एंड संस से सौरभ गुप्ता मौजूद थे,