घायलों में मुख्य रूप से रवि चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी रानीपुरा थाना देवेंद्र नगर , लल्लूचौधरी पिता कोरईया चौधरी उम्र 60 वर्ष निवासी तिघरा थाना सिमरिया गज्जू पिता रतिया चौधरी उम्र निवासी तिघरा बोदा मोड बताया गया है कि तीनों सब्जी बाजार करने पुरैना की ओर आ रहे थे और रास्ते में यह घटना घट जाने पर तीनों घायल हो गए।