कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम चिलवा में बिती देर शाम बुधवार को म्रतक सुकलाल पिता उगर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी चिलवा अपने खेत से चारा काटकर घर आया और घर पर रखी कीटनाशक दवाई पी कर आत्महत्या कर ली घटना के मामले में आज दिनांक 28/8/2025 को दोपहर के समय म्रतक व्यक्ति के शव का सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।