सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित उल्ल नदी पुराने पुल पर पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर बसी मोहब्बतनगर बस्ती को हटाने पहुंचे राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पर आज विवाद खड़ा हो गया। टीम जहां पैमाइश कर रही थी, वहीं बस्तीवासियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप जड़ दिए। लोगों का कहना है कि उन्हें हटाने की यह पूरी योजना कुछ प्रॉपर्टी डीलरों से मिलकर बनाई जा रही है।