उदयपुर जिले के किकावास स्थित भगवान पारेश्वर महादेवजी के मन्दिर परिसर में लगने वाले दो दिवसीय मनोरंजन मेले का शुभारम्भ शनिवार से होगा। इस मेले को लेकर के ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम 7 बजे तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया। दरसल भाद्रपद की अमावस्या को लगने वाला दो दिवसीय मेला पिछले कई सालों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है। इस मेले में ग्रामवासियो का सहयोग रहता है।