पूरा मामला शुक्रवार की सुबह 9 बजे मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।मामला बढ़ा तो दोनों तरफ से बीच सड़क पर लात-घूंसे चलने लगे और थप्पड़ों की जमकर बौछार हुई। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।