सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गढ़वा खेड़ा से केसरपुर, मगंदपुर, रायपुर और गोरा गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार पुलिया के पास एक तेंदुआ आकर बैठ गया था। राहगीरों ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद राहगीरों व ग्रामीणों में दहशत फैल गई।