मंडला जिले के मोतीनाला परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ेला टिकरिया में भालू के हमले से आज शनिवार की शाम 5 बजे तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब टिकरिया और बैगाखेड़ा के ग्रामीण जंगल में मशरूम (पिहरी) तोड़ने गए थे। अचानक, वहां मौजूद भालुओं के झुंड में से एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सुनहरे सिंह धुर्वे (40 वर्ष), सुरेश धुर्वे (43 वर्ष) और रा