एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में सचल न्यायालय वैन के माध्यम से जनमानस को भारत सरकार द्वारा अधिनियमित नए कानूनों में नागरिकों को प्रदत सुरक्षा प्रावधानों के संबंध में जागरूकता अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है। शुक्रवार को शाम करीब 06 बजे तक जनपद के नगर अल्मोड़ा, लमगड़ा, शहरफाटक, जैंती समेत अन्य स्थानों पर जाकर लोगों को नए कानूनों की जानकारी दी गई।