मेरठ के हायर सेंटर कहे जाने वाले LLRM मेडिकल अस्पताल में मरीजों को असुविधा और सही इलाज न मिलने के विरोध में छात्र नेता विनीत चपराना ने दंडवत यात्रा कर कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय तक जाकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव और डॉक्टरों की लापरवाही से लगातार मरीजों की मौत हो रही है और प्रबंधन आंखे मूंदे बैठा है।