पाली क्षेत्र में सोमवार को एक गांव में जुआ खेलते दर्जनों जुआरियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वीडियो में हार-जीत की बाजी लगाते जुआरियों के सामने फड पर ताश के पत्ते एवं रुपयों के अलावा बियर की केन भी रखी दिखाई पड़ रही है। वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी करने पर ग्रामीणों ने दावा किया कि यह वीडियो क्षेत्र के कौशिया गांव का है।