मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी निवासी डब्लू पंडित ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शनिवार को 2 बजे थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार मारपीट का आरोप पिंटू यादव सूरज राय सहित उनके सहयोगियों पर लगाया गया है। डब्लू पंडित ने बताया कि पिंटू यादव का बकरी खुला रहने के कारण बराबर फसल चर जाती है। बीते कल शुक्रवार को भी फसल को बकरी चर गई।