पनागर पुलिस को मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली की पनागर में मेन रोड किनारे एक युवक अवैध लाभ अर्जित करने सट्टापट्टी लिखने का काम कर रहा है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए आरोपी राकेश केवट को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से 370 रु और सट्टापट्टी जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।