पीपलू भोपता नाला के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश के चलते उफान आ गया है। इसके चलते पीपलू नाथड़ी सड़क मार्ग स्थित रपट से आवागमन बंद हो गया है ।वही पीपल से काशीपुरा सड़क मार्ग ,बलखंडिया मार्ग ,संदेड़ा से अहमदगंज जाने वाले मार्ग सहित अन्य मार्गों पर आवागमन बंद हो चुका है।