सर्दियां नवरात्र के चौथे दिन बड़ी दुर्गा स्थान तारापुर पंडाल में मां कुष्मांडा देवी की संध्या आरती की गई. इस दौरान पंडाल परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने देवी मां की जयकारे लगाए और मंगल कामनाएं व्यक्त की. माना जाता है कि मां कुष्मांडा की पूजा करने पर सभी रोग शोक से मुक्ति मिलती है. साथ ही आयु यश बाल आरोग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.