रासलीला में बुराई पर अच्छाई की विजय का सशक्त संदेश दिया पन्ना के श्रीजुगल किशोर मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय रासलीला समारोह जारी संस्कृति संचालनालय भोपाल एवं जिला प्रशासन पन्ना के सहयोग से 27 से 31 अगस्त, 2025 तक राधाष्टमी के अवसर पर श्रीजुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में पाँच दिवसीय 'रासलीला समारोह' का आयोजन किया गया है।