मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत शक्कर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है हमने गाडरवारा शक्कर नदी के पुल पर जाकर जानकारी ली, ऊपरी क्षेत्र में तेजी से बारिश होने के कारण जल स्तर शक्कर नदी का बढ़ रहा है स्थानीय नागरिक सुरक्षा व्यवस्था में ध्यान में रखते हुए ध्यान दें शक्कर नदी का जलस्तर बढ़ रहा हमने बुधवार के दिन जानकारी ली।