N.H. 52 ढाढर टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान रतननगर की तरफ से आई एक कार में से कुल 30.350 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका का परिवहन करते गिरफ्तार पांच आरोपियों को अनुसंधान हेतु भालेरी SHO फरमान खान को सौंपा गया है।प्रकरण में कार मे डोडा पोस्त तस्करी करते पांच आरोपियों को गिरफतार किया था। फरमान खान SHO ने बताया कि डोडा पोस्त खरीद फरोख्त की जानकारी ली जा रही है।