गुरुवार दिन के 2:00 बजे मधुबनी शहर के वार्ड-26 में बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक ने 2 सड़कों का शिलान्यास किया है। वहीं वार्ड-26 पहुंचने पर बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ सहित अन्य गणमान्यों को मिथिला के परंपरागत तरीके से सम्मानित किया गया। मौके पर राजद के कई नेता, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य दिखे हैं।