जिला मंडी के विकास खंड बालीचौकी के अंतर्गत गांव ताहूला का अस्तित्व फोरलेन टनल बनने के कारण खतरे में आ गया है। ग्रामीणों द्वारा इन घरों पर अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाने के बाद अब उनके हाथ पूरी तरह खाली हैं। यह जानकारी सोमवार को मंडी जिला के ताहूला गांव में पंचायत समिति सदस्य एवं प्रदेश राज्य कोषाध्यक्ष कामगार संगठन शोभाराम भारद्वाज ने शाम 5 बजे दी है।