ग्राम गोपालपुरा में पुलिस ने 1लाख 67हजार 6सौ रुपए का अवैध गांजा पकड़ा,एक आरोपी गिरफ्तार।भगवानपुरा पुलिस ने अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया हैं, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि,उसने अपने खेत में गांजे के पौधे रखे थे,पुलिस ने आरोपी से 6किलो एवं खेत से 20किलो गांजा जप्त किया हैं,1लाख 67हजार600सौ रुपए बताई गईं।