सरायगढ़ भपटियाही पुलिस ने कोशी तटबंध के समीप से गुरुवार की अहले सुबह साढ़े 5 बजे 510 बोतल नेपाली शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वही तस्कर की बाइक समेत तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है। भपटियाही पुलिस को बार-बार मिल रही सफलता। कभी कार तो कभी बस और फिर मोटरसाइकिल पर से जप्त कर रही शराब से शराब कारोबारी में हड़कंप है। इधर, सरायगढ़ भपटियाही पुलिस जब्त शराब ब